Virat Kohli, the India skipper, has urged his batsmen to perform better as a unit to complement the efforts of their fiery bowling attack.The visiting bowlers have been exceptional on the tour of Australia so far, claiming all 40 Australian scalps in the first two Tests. However, the batting has run hot and cold, unable to be consistent in four innings.
#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest #ViratKohli #IndianBatsman
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार से मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पूर्व अपने बल्लेबाजों से अपील की है कि वे गेंदबाजी इकाई के शानदार प्रयासों के समर्थन में योगदान दें. पर्थ के चुनौतीपूर्ण विकेट पर कप्तान कोहली ने शानदार शतक जड़ा था, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने एडिलेड में भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई, लेकिन अन्य बल्लेबाज गेंदबाजों की बराबरी का योगदान नहीं दे पाए थे